2004 में जब मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक की नींव रखी थी, तब उन्होने ये सोचा भी नहीं होगा कि कुछ ही दिनों में ये दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन जाएगी. बात दोस्त बनाने की हो या कहनी हो अपने दिल की बात या उठानी हो कोई आवाज, फेसबुक आपके साथ हर पल मौजूद है. प्यार की कई ऐसी कहानियां हैं, जिनकी शुरुआत फेसबुक के माध्यम से हुई है. ये कहने में बिल्कुल गुरेज नहीं है कि आज फेसबुक हमारी और आपकी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है.
10 साल पूरे होने पर फेसबुक ने साझा की अपनी उपलब्धियां
* फरवरी 2004 में अमेरिका के हावर्ड में मार्क जकरबर्ग ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक की नींव रखी थी.
* दिसम्बर 2004 तक करीब 10 लाख लोग फेसबुक यूज करने लगे थे.
* अक्टूबर 2005 में फेसबुक ने तस्वीरें शेयर करने का ऑप्शन शुरू किया, जो बहुत जल्द ही लोगों में खासा लोकप्रिय हो गया.
* फरवरी 2004 में अमेरिका के हावर्ड में मार्क जकरबर्ग ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक की नींव रखी थी.
* दिसम्बर 2004 तक करीब 10 लाख लोग फेसबुक यूज करने लगे थे.
* अक्टूबर 2005 में फेसबुक ने तस्वीरें शेयर करने का ऑप्शन शुरू किया, जो बहुत जल्द ही लोगों में खासा लोकप्रिय हो गया.
* अप्रैल 2008 में फेसबुक ने यूजर्स को चैट ऑप्शन उप्लब्ध कराया.
* जुलाई 2008 में ही फेसबुक ने आईफोन के लिए एप्लिकेशन की शुरुआत की.
* फरवरी 2009 में फेसबुक ने तस्वीरों या स्टेटस को पसंद करने के लिए 'Like' बटन के ऑप्शन की शुरुआत की थी.
* 18 मई 2012 को फेसबुक का आईपीओ आया.
* दिसम्बर 2013 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में फेसबुक के करीब 6,337 कर्मचारी थें.....
* जुलाई 2008 में ही फेसबुक ने आईफोन के लिए एप्लिकेशन की शुरुआत की.
* फरवरी 2009 में फेसबुक ने तस्वीरों या स्टेटस को पसंद करने के लिए 'Like' बटन के ऑप्शन की शुरुआत की थी.
* 18 मई 2012 को फेसबुक का आईपीओ आया.
* दिसम्बर 2013 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में फेसबुक के करीब 6,337 कर्मचारी थें.....
No comments:
Post a Comment